Thursday, September 8, 2011

Fun with friends during school life

आज मैंने मेनका जो अभी Delhi university से BCA कर रही है उससे पूछा उसके school life का कोई ऐसा मस्ती, कोई ऐसी शरारत जो उसे आज भी याद हो, जिसके बारे में सोच के उसका बचपन लौट आता हो... तो उसने मुझे बताया की ये बात उसके स्कूल से passout होने से थोड़े दिन पहले की है जब उसका gang class bunk कर के botanical garden घुमने गया था... वहाँ उनलोगों ने खूब मस्ती की...

"मेरे सारे दोस्त अलग-अलग sections में पढ़ते थे. हमलोग सभी को एक साथ क्लास बंक कर के घुमने जाना था और attendance भी लगवाना था. Attendance 1st period में होता था. मैं अपना Attendance बोल के, maam से dance practice का permission ले के क्लास से निकल गई. फिर अपने दोस्त दीपक के क्लास में जा के उसके क्लास टीचर से हमलोगों ने permission लिया. ऐसें ही हमारा 9 लोगों का gang वाशरूम में इकट्टा हुआ. फिर हमलोगों में ड्रेस change किया ताकि हमें कोई पहचान न सके.. फिर स्कूल के पीछे वाले gate के boundary wall से कूद के botanical गार्डेन पहुँच गए. वहाँ lovers point पर खूब धामा चौकरी मचाया.. सारे couples अपना gossip छोर के हमें ही देख रहे थे. हमलोग गाना बजा कर डांस कर रहे थे, फिर कबड्डी खेलने लगे... last में इतना हल्ला हमलोग मचाने लगे थे की चौकीदार आके हमें भगा दिया वहां से... फिर भी दिल में शांति नहीं थी तो हमलोगों ने सोचा couples को ही सताया जाये ताकि उनको शर्म आ जाये और वो लोग ही वहां से चले जाएँ... लेकिन उल्टा हमें ही शर्म आ गया. और finally हमें childrens पार्क में बच्चों के साथ खेलना पड़ा."

हमें डर भी लग रहा था पर आज वो दिन हम सब दोस्तों का यादगार दिन है. हमलोग जब भी मिलते हैं याद कर के बहुत हँसते हैं."

1 comment:

  1. yaar...itz a very interestin 1..really we all miss our school dayzz.school dayz r d most memorable dayz which plant sweet memories 2 evrybody

    ReplyDelete