Friday, September 9, 2011

phase of personal development: School life

स्कूल लाइफ हमारे ज़िन्दगी का सबसे important phase होता है, जिसे हम कभी नहीं भूल पते | हर festival को एक साथ मिल कर कैसे मानते है ये हम स्कूल में ही सीखते है| मिल कर काम करना| हमें अपने आदतों और रूचि को develop करना सिखाया जाता है. किसी की रूचि गाना गाने में होती है तो कोई नाचना पसंद करता है| कोई ड्रामा में हिस्सा लेता है तो कोई खेल कूद में| किसी को अपनी बात पेंटिंग के जरिये कहनी आती है तो कोई अपनी भावनायों को कविता के रूप में प्रस्तुत करता है| ये सारा काम तो हम स्कूल से ही तो करना शुरे करते...

यही तो हमारी "मस्ती की पाठशाला" कहलाती है|









Thursday, September 8, 2011

Fun with friends during school life

आज मैंने मेनका जो अभी Delhi university से BCA कर रही है उससे पूछा उसके school life का कोई ऐसा मस्ती, कोई ऐसी शरारत जो उसे आज भी याद हो, जिसके बारे में सोच के उसका बचपन लौट आता हो... तो उसने मुझे बताया की ये बात उसके स्कूल से passout होने से थोड़े दिन पहले की है जब उसका gang class bunk कर के botanical garden घुमने गया था... वहाँ उनलोगों ने खूब मस्ती की...

"मेरे सारे दोस्त अलग-अलग sections में पढ़ते थे. हमलोग सभी को एक साथ क्लास बंक कर के घुमने जाना था और attendance भी लगवाना था. Attendance 1st period में होता था. मैं अपना Attendance बोल के, maam से dance practice का permission ले के क्लास से निकल गई. फिर अपने दोस्त दीपक के क्लास में जा के उसके क्लास टीचर से हमलोगों ने permission लिया. ऐसें ही हमारा 9 लोगों का gang वाशरूम में इकट्टा हुआ. फिर हमलोगों में ड्रेस change किया ताकि हमें कोई पहचान न सके.. फिर स्कूल के पीछे वाले gate के boundary wall से कूद के botanical गार्डेन पहुँच गए. वहाँ lovers point पर खूब धामा चौकरी मचाया.. सारे couples अपना gossip छोर के हमें ही देख रहे थे. हमलोग गाना बजा कर डांस कर रहे थे, फिर कबड्डी खेलने लगे... last में इतना हल्ला हमलोग मचाने लगे थे की चौकीदार आके हमें भगा दिया वहां से... फिर भी दिल में शांति नहीं थी तो हमलोगों ने सोचा couples को ही सताया जाये ताकि उनको शर्म आ जाये और वो लोग ही वहां से चले जाएँ... लेकिन उल्टा हमें ही शर्म आ गया. और finally हमें childrens पार्क में बच्चों के साथ खेलना पड़ा."

हमें डर भी लग रहा था पर आज वो दिन हम सब दोस्तों का यादगार दिन है. हमलोग जब भी मिलते हैं याद कर के बहुत हँसते हैं."

Wednesday, September 7, 2011

Rang de basanti- Masti ki pathshala

In this video you can see a different type of classroom... where students do all kinds of fun.
One favorite dialogue when Su asked Aslam; "आप भी इस university में पढ़ते हैं"? Then Aslam smiles and says: "हमलोग यहाँ खातें हैं, पीतें हैं, मौज-मस्ती करतें हैं पर ये पढाई का इल्जाम हमारे ऊपर पहली बार लगा है"




Wednesday, August 17, 2011

Utility center nearby Vice Chancellor's Office- North Campus






























Nearby VC's office there are many offices which provide comfort to the students.
1. Post office
2. ICICI Branch + ATM
3. SBI Branch + ATM
4. DTC Branch Office
5. Railway Counter
6. Kendriya Bhandar

On the the back side there is also a stadium for the Common Wealth Games.